बिलासपुर -सियासत में चुनावी साल पाला बदली और दाखिले का होता है। छत्तीसगढ़ में भी ये सिलसिला जारी है। नेताओं में दलों की पालाबदली का दौर चल रहा है तो पत्रकारिता, लोकप्रशासन और समाजसेवा जैसे क्षेत्र से जुड़े लोगों में दाखिले का। दाखिला लेने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग का भी नाम जुड़ गया है, उन्होंने अपनी सियासी यात्रा के लिए कांग्रेस की बस पकड़ी है। पालाबदली करने वाले नेता सिद्धांतों और अंतरात्मा की दुहाई देकर मौकापरस्ती की तोहमत को खारिज करते हैं तो दल विशेष में…