रायगढ़ से निर्दलीय विजय का शंखनाद

रायपुर -रायगढ़ की सियासत में बीजेपी के प्रत्याशी के विरुद्ध पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का शंखनाद आज दोपहर को कर दिया है| 20 जून 1950 में जन्मे विजय अग्रवाल 2003 में तत्कालिक कांग्रेस के कद्दावर नेता और 5 बार से रायगढ़ के विधायक रहे केके गुप्ता को हराकर इतिहास रचा था, 2008 के चुनाव में हालांकि वह कांग्रेस के सकराजीत नायक से चुनाव हार गए थे लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में विजय अग्रवाल की तैयारियां चुनाव को लेकर जोरों शोरों पर थी मगर भाजपा के…