बिलासपुर । हैंड्स ग्रुप के अविनाश आहूजा और अभिषेक विधानी को लायंस क्लब सेंट्रल बिलासपुर के अध्यक्ष सी जे होरा ने इन दोनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया । और आगे भी इसी तरह के जनसेवा का कार्य करते रहने को कहा। जानकारी के अनुसार हैंड्स ग्रुप के द्वारा अभी तक 212 आँख की दान करायी जा चुकी है । और इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में हैंड्स ग्रुप के फाउंडर ने बताया कि आगे भी हम इसी तरह से…