“मी टू”अभियान की आंच हिंदी फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन तक भी आती दिख रही है

‘मी टू’ अभियान की आंच अब हिंदी फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन तक भी आती दिख रही है. जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी  ने ट्विटर पर उनके बारे में लिखा है कि उनका सच भी जल्द सामने आएगा. अमिताभ बच्चन ने अभी हाल में ही इस अभियान का समर्थन किया था. अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार या आचरण की इजाज़त नहीं दी जा सकती. और कार्यस्थल पर तो बिल्कुल भी नहीं…ऐसे मामले तुरंत ज़िम्मेदार अधिकारियों के ध्यान में लाए जाने चाहिए. इनकी शिकायत…