अरपा मईया भक्तजन समिति ने अरपा नदी की अस्मिता को बचाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर -आज अरपा मईया भक्तजन समिति ने अरपा नदी की अस्मिता को बचाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि अरपा में पानी का स्तर लगातार गिरते जा रहा है जिससे विसर्जन में परेशानी हो सकती है | पचरी घाट, जूना बिलासपुर विसर्जन स्थल में कई सालों से विसर्जन हो रहा है जो बिलासपुर के लिए गौरव की बात है | बालाजी डॉट न्यूज़ से बातचीत में समिति के सदस्य ने बताया कि पिछले दस साल से हम बिलासपुर का अस्तित्व खोते जा रहे हैं…