तैयार रहिए ATM बंदी के लिए

नई दिल्ली -नोटबंदी के बाद अब देश ATM बंदी हो सकती है, जानकारी के अनुसार देश के 50 फीसदी ATM मार्च 2019 तक बंद हो सकते हैं। कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक बड़ी संख्या में ATM को ऑपरेट करना कंपनियों के लिए फायदेमंद नहीं है, इसलिए बताया जा रहा है कि कंपनियां मार्च 2019 तक 1 लाख 13 हजार ATMs को बंद कर सकती हैं। इसमें करीब 1 लाख ऑफ-साइट एटीएम और 15 हजार से ज्यादा व्हाइट लेबल एटीएम हैं। आपको याद होगा कि नोटबंदी के वक्त एटीएम…