छत्तीसगढ़ के नए नायक: पत्रकारिता में होने की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आपको इतिहास रचने वाले नायकों के आसपास रहने का मौका मिलता ही है। कभी सामान्य से दिखने वाला नायक कैसे महानायक में बदल जाता है, इसे देखना-सुनना भी रोचक होता है। अब जबकि श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जा चुके हैं तब उनसे हुए संवाद के क्षण याद आते हैं। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में रहते हुए उनसे अनेक मुलाकातें हुई। किंतु कांग्रेस के परिदृश्य में अजीत जोगी के रहते हुए भूपेश बघेल की क्षमताएं…