बिलासपुर । चांपा स्टेशन यार्ड में आधुनिकीकरण और चांपा – सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी व चौथी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने के लिए 2 फरवरी तक नवीनीकरण व नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है । इसके चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद कर दी गई है । वहीं कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा । इसके तहत बुधवार को 22511 कुर्ला-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस , 22170 सांतरागाछी – हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस व 12768 सांतरागाछी – नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रही । ये ट्रेनें गुरुवार को बिलासपुर…