बिलासपुर । होटल द एमराल्ड शहर का पहला 3 स्टार होटल बन गया है । इस होटल को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है । यह होटल शहर के पुराना बस स्टैंड चौक के नजदीक स्थित है । होटल द् एमराल्ड में सामान्य रूप से वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक 3 स्टार श्रेणी के होटल में होनी चाहिए । होटल में शहर के प्रमुख व्यंजन और पेय की यहां बेहतरीन श्रृंख्ला है। मेहमानों का स्वागत यहां पूर्ण पारंपरिक रीति रिवाज और खुले दिल से…