रायपुर -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सात विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जनता कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने पार्टी की प्रत्याशियों की सूची जारी की। गौरतलब है कि खुद पार्टी प्रमुख अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बसपा के टिकट पर अकलतरा सीट से चुनाव लड़ रही है। – बसना विधानसभा सीट से त्रिलोचन – आरंग से संजय चेलक – राजिम से रोहित साहू – चित्रकोट से टंकेश्वर भारद्वाज – धरमजयगढ़ से नवल राठिया – रामपुर से फूलसिंह…