रायपुर-दंतेवाड़ा विधानसभा में इस बार चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। कांग्रेस और कर्मा परिवार में विधानसभा सीट के लिए मां-बेटे के बीच होड़ की स्थिति बनी है। बेटे छविंद्र कर्मा के बाद मां और वर्तमान कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने भी शनिवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद देवती कर्मा और विमल सुराना ने छविंद्र कर्मा को मना लेने की बात फिर से दोहराई। उनका कहना है कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है, वापसी की तारीख बची है। यदि छविंद्र ने नाम वापस नहीं लिया तो भी…