एनटीपीसी प्लांट में एक बड़ा हादसा होने से टला

बिलासपुर। एनटीपीसी के सीपत स्थित पावर प्लांट में बॉयलर का बेस टूटने से 9 मजदूर ऊपर से नीचे गिर पड़े। इस दुर्घटना में कुल नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बॉयलर पर लगभग 15 मीटर उंचाई की पर काम कर रहे थे। हादसा प्लांट के युनिट चार मे स्थित चिमनी मेें हुआ, जहाँ अचानक ब्लास्ट हुआ जिसके बाद नौ मज़दूर चिमनी से नीचे गिर गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि नीचे पानी भरे होने की वजह से…