अब दादी बोलेगी रेडियो पर RJ की तरह

बिलासपुर । बिलासपुर शहर का अपना रेडियो स्टेशन रेडियो ऑरेंज 91.9 एफएम अपने शहर में पहली बार लाया है ऑरेंज क्लब वुमनिया । इसके तहत आरजे दादी कॉन्टेस्ट कराया जाएगा। अगर आपकी दादी के पास भी कोई हुनर है तो आप इस कॉन्टेस्ट में अपनी दादी का रजिस्ट्रेशन करवा कर भाग ले सकते हैं । आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के ऑडिशन 2 दिन होंगे यानि 3 मार्च और 5 मार्च को । ऑडिशन दिलाने के लिए आप ले आइए अपनी दादी को होटल डाउन टाउन, सीपत रोड ,राजकिशोर…