कोरबा के नृत्यांजली डांस एकेडमी के 12 विद्याथियों ने 16वीं भारतीय कला एवं संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय त्योहार में जीता अवार्ड

कोरबा । नृत्यांजली डांस एकेडमी के 12 छात्राओं ने 16वीं भारतीय कला एवं संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय त्योहार में अवार्ड जीत कर अपने एकेडमी का नाम रौशन किया है । यह अंतर्राष्ट्रीय त्योहार हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी द्वारा आयोजित कराया गया था । इस त्यौहार का आयोजन 26 दिसम्बर 2018 को कोलकाता के भारत संस्कृति उत्सव में हुआ था । नृत्यांजली डांस एकेडमी की संचालिका मौशुमी साहा शर्मा ने बताया कि यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि उनके 12 विद्यार्थियों ने इस 16वीं भारतीय कला एवं संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय त्योहार…