इस समय विश्व जिस प्रकार के करोना वायरस से महामारी फैली हुई है उससे हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है और राज्य सरकार के ऊपर बहुत बड़ा संकट आया है इसी कड़ी में आज इससे उबरने के लिए कर्मचारी तन मन धन से जुटे हुए हैं Wisdom tree foundation के द्वारा हमारे सिम्स चिकित्सालय में निशुल्क मरीजों और कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर मशीन करोना ओपीडी के पास लगाया गया है मशीन का उद्घाटन सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर पीके पात्रा सर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत भरद्वाज वह करोना के नोडल अधिकारी एचओडी डॉक्टर पंकज टैम्भुनिकर वह फाउंडेशन से अंकित दुबे ऋषभ दुबे व कर्मचारी दिनेश निर्मलकर प्रतिक पांडे हेमंत गौतम जितेन दुबे व नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे उनके द्वारा दी गई कार्य को सभी ने सराहना की ।
Wisdom tree foundation द्वारा सिम्स में निःशुल्क मरीज़ों को सैनेटैजर मशीन करोना OPD के पास लगाया गया
