बुजुर्ग हुए आनंदित देखकर आशियाने को बढ़ते कदम भवन निर्माण प्रभारी सुनील नारवानी, एवम उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि 60 बुजुर्गों हेतु नए बने भवन में गृह प्रवेश से बुजुर्गों में आनंद, हर्ष, उत्साह देखा गया। अपने नए आशियाने को देखकर सभी बुजुर्ग
बारह वर्षों में 52 बुजुर्गों की घर वापसी व 24 बुजुर्गों की मृत्यु पर्यन्त सेवा के सफर को किराए के भवन में पूरा करने के पश्चात अंवति विहार स्थित स्वयं के भवन आनंद आश्रम में लोकार्पण पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश संत श्री युद्धिष्ठिर लालजी के करकमलो से आज रविवार को हुआ। लंबे समय तक राजधानी में नए वृद्धाश्रम की स्थापना न होने के कारण आश्रम में नए प्रवेश लेने वालो को समस्या आ रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए बढ़ते कदम ने अंवति विहार में 10 हजार स्केवयर फीट में 60 बुजुर्गों के रहने योग्य तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया है। वृद्धाश्रम के प्रभारीयों ने जानकारी दी कि इस वृद्धाश्रम में 30 महिलाओं व 30 पुरूषों अर्थात 60 लोगों के रहने की व्यवस्था है, तथा पूर्णतः निःशुल्क है। संस्था राजधानी के समस्त प्रबुद्धजनों से अपील करती है कि वे अपना जन्मदिन व सालगिरह तथा परिवार के बुजुर्गों की पुण्यतिथि वृद्धाश्रम में आकर मनाएं, जिससे की बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने के साथ बुजुर्ग समाज से सीधे जुड़े रहे। वृद्धाश्रम में रहने वाले समस्त वरिष्ठ नागरिकों का मेडिकल परिक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकीय सलाह नियमित रूप से ली जाती है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए खान-पान, कपड़ो की साफ-सफाई, साप्ताहिक चादर व तकिया कवर बदलने के साथ ही साथ साफ व स्वच्छ वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जाता हैं। इस अवसर पर
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, कुलदीप जुनेजा, श्रीचंद सुंदरानी, राजेश अग्रवाल, भाई मनोहरलाल उदासी, भाई अमर लाल,MIC मेम्बर आकाश तिवारी, धनराज मध्यानी, पार्षद शीतल कुलदीप गोगा, पार्षद राजा बंजारे, प्रह्लाद संतोष अग्रवाल, G P सुल्तानिया, मुकेश शाह, J K उपाध्याय, अमित जीवन, अमित चिमनानी फैज़ल रिज़वी, सुनीता चंदसोरिया, पदमा शर्मा, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा, अनिता अग्रवाल, प्रशांत पांडेय, असुदाराम वाधवानी, अशोक नैनवानी, अशोक मखीजा, भारत रमानी, सतीश छुगनी, प्रह्लाद शादीजा, श्याम रुपरेला, विजय रोहरा, प्रेम बिरनानी, सतराम बजाज, मोटूमल आडवाणी, नाथूलाल धनवानी, मूलचंद पृथ्वानी, VRL राव, अर्जुनदास ओचवानी, भजन तलरेजा, चेतन तारवानी , लालचंद गुलवानी ,अशोक मालानी, अमरदास, मोहन लाल रोरह, टीकम नागवानी
सुनील नारवानी, भवन निर्माण 9300069600 प्रभारी, बढ़ते कदम
प्रेमप्रकाश मध्यानी, उपाध्यक्ष
9329407988 उपाध्यक्ष, बढ़ते कदम