भोपाल-पुणे पुलिस की डायरी में दिग्विजय सिंह का नाम होने पर दिग्विजय सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह ऐसी कोई गतिविधि में लिप्त हो तो पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस कार्रवाई करें. आरएसएस और भाजपा मेरे से घबराती है.न मैं कभी डरा हूं और न कभी डरुंगा. जिस नंबर की बात हो रही है मैं उसे चार साल उपयोग नहीं कर रहा है.राज्यसभा के पोर्टल पर वो सार्वजनिक है. हजारों लोगों को वो नंबर पता है.
बता दें महाराष्ट्र में पिछले साल 31 दिसंबर को हुई भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही पुणे पुलिस ने नक्सल संबंधों को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. पुणे पुलिस के डीजीपी के अनुसार वह जनवरी में हुई इस हिंसा में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की भूमिका की वह जांच कर रही है.