बिलासपुर-आम आदमी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ को बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद के खिलाफ़ शिकायती पत्र लिखते हुए चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका जताई है ।
ज्ञात हो कि आज बिलासपुर कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ भाषा मे “वोट के नेवता” पत्र लिख कर जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई थी। जिसमे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर का स्टीकर भी दिखाई दे रहा है।
आम आदमी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ को शिकायत करते हुए लिखा है कि 20 नवंबर को संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हेतु जनता से अपील करते हुए “वोट के नेवता ” नाम से बिलासपुर कलेक्टर द्वारा पत्र जारी किया गया है । उक्त पत्र में पं. दीन दयाल उपाध्याय तस्वीर का लगा होना साफ़ तौर पर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास है।
पार्टी ने मामले पर तत्काल संज्ञान ले कर अधिकारी पर उचित कार्यवाही की मांग की है ।