रायपुर -छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर मंगलवार को चुनाव समाप्त हो गया .राज्य में इस दफा चुनाव त्रिकोणीय है, जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1,079 उम्मीदवार मैदान में हैं.चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
दोपहर 2 बजे तक प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 45% था और शाम 6 बजे तक 66.63% फीसदी मतदान के साथ चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए.
देखिए जिलेवार मतदान प्रतिशत –
प्रदेश में कुल 66.63% फीसदी मतदान हुए