इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बंगलौर 2022 मे आयोजित कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराज पारा बिलासपुर के खिलाड़ियों ने डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी करगी रोड कोटा का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कबड्डी मे ब्रॉन्ज मेडल जितने पर जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में खिलाड़ियों का सम्मान व खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के सभागार में किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुवे अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा ने बताया कि कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डॉ. सी वी रमन यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर यूनिवर्सिटी के साथ बिलासपुर व छत्तीसगढ़ का नाम रास्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है इन खिलाड़ियों का सम्मान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के मौजूदगी में किया गया मैडल विजेता खिलाड़ी – वीरेंद्र खुसराम(कप्तान), मनीष जगत, बिसाहू , रेहान खान, सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, दुर्गेश साहू, उमेश पोर्ते थे टीम कोच डॉ. गणेश खांडेकर व मैनेजर डॉ. जयशंकर यादव थे जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अरुण साव सासंद बिलासपुर के हाथों सभी खिलाडीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एंव पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान किया गया सांसद अरुण साव के हाथों माँ महामाया क्लब पोंडी अध्यक्ष युगल किशोर उइके एंव उनके साथी खिलाड़ियों को वॉलीबाल , बैडमिंटन, फुटबाल आदि खेल सामग्री दिया गया इस सम्मान कार्यक्रम के अतिथि प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे रमन यूनिवर्सिटी कुलपति करगी रोड कोटा, छत्तीसगढ़ हाँकी महासचिव मनीष श्रीवासतव , राजेश सिंह ठाकुर पार्षद चांटापारा बिलासपुर, राहुल सैनी नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, प्रदीप यादव जी सचिव ज़िला कबड्डी संघ बिलासपुर,राजीव शर्मा विभाग मंत्री विहिप, मनीष मोटवानी सेवा प्रमुख विहिप बिलासपुर, जुडो कोच राजकुमार जायसवाल, हाकी कोच धनीराम यादव , फ्लोर बाल अध्यक्ष अमित तिवारी, क्रिकेट कोच मनीष सक्सेना, मस्तूरी ब्लॉक कबड्डी संघ सचिव मनोज सिदार, कबड्डी सदस्य नेताम थे अध्यक्ष तखतपुर ब्लॉक कबड्डी संघ हर प्रसाद धुर्वे, कोटा ब्लॉक कबड्डी संघ से नंद कुमार धुर्वे, राय सिंह यादव, बिल्हा ब्लॉक कबड्डी संघ से महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन , रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, आदि लोग उपस्थित थे खिलाड़ियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष जीवन मिश्रा जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा प्रदान किया गया और मंच संचालन एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने किया
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...