बिलासपुर -त्योहारों पर ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे 2 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। हटिया व छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हटिया से 02810 नंबर के साथ 21 व 28 अक्टूबर को छूटेगी ,वहीं इसी तरह 02811 नंबर के साथ छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 22 व 29 अक्टूबर को रवाना होगी। ट्रेन में 2 पावर कार ,13 एसी 3 कोच सहित 15 एलएचबी कोच रहेंगे समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन रविवार की सुबह 6:00 बजे हटिया से रवाना होगी।
14:40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी
ट्रेन की समय सारणी ट्रेन 9:10 बजे राउरकेला ,11:20 बजे झाड़सुगुड़ा और 14:40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और रायपुर 16:25 बजे ,दुर्ग 18:05 बजे तथा दूसरे दिन 12:15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी । वापसी में सोमवार को यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 13:30 बजे छूटकर 13:42 बजे दादर ,14:22 बजे कल्याण ,रात 12:49 बजे वर्धा,2:30 बजे नागपुर और 10:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।