रायपुर-. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने पूरा चालान कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के दो IAS अफसर अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है . नागरिक आपूर्ति निगम के इस घोटाले में तत्कालीन प्रबंध संचालक अनिल टुटेजा के रिश्तेदार भी आरोपित हैं.
20 लाख की नगदी हुई थी जब्त
एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने छापा मारकर टुटेजा के नीजी सहायक के पास 20 लाख की नगदी जब्त की थी. इसमें से 10 लाख रुपये अनिल के बेटे यश को दिया जाना था. शेष रकम नान के पदेन अध्यक्ष और निगम के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला के लिए रखी गई थी. अनिल टुटेजा के समय करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आया था. उस समय एक डायरी भी बरामद हुई थी. 2016 में केंद्र ने दोनों आईएस के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी. अब कोर्ट ने किया है पूरक चालान के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.