कभी भी हो सकता है,गंभीर घटना, जन मानस के जीवन से खिलवाड़ प्रशासन की चुपी से हो सकता है मौत का तांडव
बिलासपुर जरहाभाठा, इंदु चौक के समीप किये गए बहुमन्जली अवैध निर्माण की शिकायत,शैलेन्द्र आपरमेंट में रहने वाले,श्री जमील खान ने लिखित शिकायत बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अलंग से मिलकर किया और बतया, की आपराधिक प्रवित्ति के बिल्डर, ” सैमुअल जेम्स,, द्वारा अपने घर के ऊपर अस्थाई रूप से 3 मंजिला निर्माण किया गया है,जो कि पूर्ण रूप से अवैध व बिना निगम के अनुमति के बना है,महज चंद पैसे के लिए ये तथाकथित बिल्डर ने सारे नियम कानून के अनुमति बिना ही निर्माण कर दिया है,टिन से निर्मित कमरों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, कुछ माह पूर्व ही टिन की दीवारों में करंट फैल गया था,जो कि लोगो की सजगता से एक बहुत बड़े व दिल दहला देने की घटना टल गई,समय रहते प्रशासन अगर कोई कठोर कदम नहीं उठाता है,तो निःसन्देह एक बड़ी जन हानि का सामना बिलासपुर को देखना होगा,जिसकी संपूर्ण जिमेदारी प्रशासन की होगी,,लिखित शिकायत पर प्रशासन कितनी गंभीरता व तेज़ी से कदम उठाती है,ये देखना होगा |