छत्तीसगढ़ राज्य का बिलासपुर जिला ,यह शहर उत्तर पूर्व छत्तीसगढ़ क्षेत्र का वाणिज्यिक केंद्र और व्यापार केंद्र है। यह भारतीय रेलवे के लिए भी एक महत्वपूर्ण शहर है, क्योंकि यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन और बिलासपुर रेलवे डिवीजन का मुख्यालय है। बिलासपुर दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय भी है। विधानसभा चुनाव को एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है , बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ,बेलतरा,मस्तुरी,बिल्हा ,बिलासपुर,मरवाही ,मुंगेली ,लोरमी और तखतपुर विधानसभा सीट आती है| बिलासपुर विधानसभा सीट पर सबकी नज़र बनी हुई है |
कौन-कौन है दावेदार
बिलासपुर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस की दावेदारी पेश कर रहे है अटल श्रीवास्तव वही उनके विपक्ष, भाजपा के मंत्री अमर अग्रवाल फिर पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है , इस बार छत्तीसगढ़ में जनता काँग्रेस की मौजुदगी से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नज़र आ रहे है , जोगी काँग्रेस की ओर से ब्रजेश साहू प्रबल दावेदार है |
क्या है पिछला रिकार्ड
छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद से ही ये सीट पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ साबित हुई. रमन सरकार में मंत्री अमर अग्रवाल पिछले करीब 15 सालों से यहां से विधायक चुने जा रहे हैं. और उनके विजय रथ को रोकना हर बार मुश्किल ही लगता है. इस बार भी अमर अग्रवाल को कांग्रेस के ही उम्मीदवारों से टक्कर मिल सकती है. हालांकि, यह भी देखना होगा कि अजीत जोगी की पार्टी के उम्मीदवार कितना बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. 2013 विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 72255, वानी राव, कांग्रेस, कुल वोट मिले थे 56656, 2008 विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 60784, अनिल ताह, कांग्रेस, कुल वोट मिले थे 51408 और 2003 विधानसभा चुनाव की बात करे तो अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 61154, अनिल ताह, कांग्रेस, 55311 कुल वोट मिले थे |