बूथों में जनसंपर्क कर लिया गया भाजपा को जिताने का संकल्प,
सोमवार,व् मंगलवार को
कोटा विधानसभा के करगीकला मंडल के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता ने सोमवार को शक्तिकेंद्र मनपहरी व् मंगलवार को तेन्दुवा बूथ क्रमांक 210,टीकरीपारा 211 में जुलूस निकाल कर कोटा विधानसभा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया शक्ति केन्द्र तेंदुवा व् मनपहरी मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा सुशासन और जन कल्याण के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर जन संपर्क अभियान चलाकर जनता को अवगत कराया गया ।और इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता वादाखिलाफी घोटालेबाजी लुट अराजकता पुरे प्रदेश मे फैला रही है जिसे जन संपर्क अभियान के तहत उजागर किया जा रहा है।भाजपा के इस जन संपर्क अभियान मे भाजपा को जिताने के लिए श्री जीवन मिश्रा व् भाजपा कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जन समर्थन मांगा गया। कार्यकर्ता और ग्रामवासीयो के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, जय छत्तीसगढ महतारी व कोटा मे कमल खिलाना है बीजेपी को ही लाना है, के जयघोष के साथ कार्यकर्ताओ मे जोश भरा गया करगीकला मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया ।इस जन संपर्क अभियान मे प्रमुख रूप से जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य जीवन मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष माखन लाल साहू, मण्डल के मंत्री श्री मनहरण लाल डड़सेना, मनपहरी शक्ति केन्द्र सहसयोजक श्री बाकेबिहारी शर्मा, मनपहरी बूथ अध्यक्ष रघुनंदन कौशिक, टीकरीपारा बूथअध्यक्ष विकास कुमार पांडेय, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री देवीप्रसाद दुबे जी, श्री मनहरण साहू जी श्री बल्ला साहू जी,श्री मोतीलाल जायसवाल,श्री सुनील श्रीवास श्री ओमकार जायसवाल,रूपसिंह नेटी, दूजराम गोड़ आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।