बिलासपुर। शहर में सोमवार को मून बेरीज वैजी शॉप एप का शुभारंभ हुआ। इस एप के माध्यम से शहरवासी घर बैठे फ्रेश और क्लीन सब्जी व फलों की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है। वो भी वाजिब दाम, फ्री होम डिलीवरी. बोनस प्वाइंट व आकर्षक ऑफर के साथ। संस्थान के संचालक ने बताया कि वर्तमान में देश के हर क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी कोरोना का शिकार हो रहे है। इसी परेशानियों को देखते हुए हमने मून बेरीज वैजी शॉप एप का लांच किया है। इस एप के माध्यम से आप घर बैठे क्लीन सब्जी व फल की खरीदारी कर सकते है। इसके अलावा ऑफर के तहत 99 से अधिक की खरीदारी पर विटाफ्रेश ग्रीन पीस 200 ग्राम फ्री और साथ में 10 बोनस प्वाइंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह अपनी पसंद की बैजी बास्केट खरीदने पर विटाफ्रेट स्विटकॉन 200 ग्राम फ्री, विटाफेश ग्रीन पिस 1 किलो के पैक पर 80 रुपए की छूट साथ में 200 ग्राम स्विटकॉर्न फ्री, विटाफ्रेश फ्रेंच फ्राई 650 ग्राम पर बर्गर पेटी 400 ग्राम फ्री, 500 से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मात्र एक रुपए में 1 किलो प्याज और 1500 से अधिक की – खरीदारी पर एचपीएल एलईडी बल्ब 9 वॉट का 220 रुपए वाला फ्री दिया _ जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एप के द्वारा ग्राहक अपने मनपसंद की सभी सब्जियां और फल घर बैठे खरीद सकते है. वो भी फ्री होम डिलीवरी – के द्वारा। हर महीने हमारे लाभ का 2 प्रतिशत हमारी ओर से भारतीय रक्षा – कोश में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही हमें लोगों का अच्छा – रिस्पांस मिला। हमारी संस्थान सभी ग्राहकों को अभार प्रकट कराती है। प्रोडक्ट डिलीवरी का समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक है।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...