रायपुर । आज प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के छठे और आखिरी अंतरिम बजट पेश किया है ।
मोदी सरकार के इस आखिरी बजट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा गया है ।
उन्होंने कहा कि बजट में स्वच्छ भारत योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा ,रक्षा विभाग,कृषि विभाग और भी सभी विभाग का ख्याल रखा गया है ।
रमन सिंह ने कहा कि 2 हेक्टेयर वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा से देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई की दर कम की गई है ,महंगाई की दर 10 प्रतिशत से घटाकर 4.5 प्रतिशत किया गया । अंत में उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने के कारण प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया ।