नई दिल्ली -सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले मे मोदी सरकार को क्लीनचिट दे दी .रफाल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक हो गई है. आज कोर्ट के फैसला सुनाने के थोड़ी देर बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि रफाल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का पर्दाफाश हो गया है. पीटीआई के मुताबिक अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते. रफाल सौदे पर अदालत के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष के सियासी फायदे के लिए किए गए दुष्प्रचार अभियान की पोल खुल गई.’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने रफाल सौदे की जांच करने की मांग करने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं. इन याचिकाओं में मांग की गई थी कि यह जांच अदालती निगरानी में हो. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने एकमत से यह फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता इसका कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे कि इस सौदे में किसी तरह का पक्षपात हुआ है. उसका यह भी कहना था कि वह सरकार की बुद्धिमत्ता पर फैसला नहीं दे सकती.