वार्ड के बुजुर्ग , महिला , पुरुषों का भरपूर समर्थन मिल रहा है अमित के पक्ष है वार्ड वसियों ने कहा हमारे सुख दुख के साथी और स्थानीय है जिससे हमारे लिए वार्ड में विकाश की गंगा बहाएँगे ।
अमित लगातार वार्ड में जन सम्पर्क कर रहे है जनसेवा तथा जनहित की भावना से वे सदैव वार्ड की हर समस्या को निरंतर सुलझाने का प्रयास करते रहते है लोगो की हर समस्या के साथ-साथ मदद के लिए हर पल तत्पर रहते है, उनकी छवि और लोकप्रियता की है इस दौरान सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्तिथ थे माताओं और बुजुर्गो से पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है।