भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ‘दस हजारी’ बनने के लिए उन्हें 81 रनों की दरकार थी जो उन्होंने इसी मैच में बना लिए. विराट कोहली ने अब तक 212 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 205 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला. यानी वे सबसे कम मैचों में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (263 पारियां), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंन्टिंग (266), जैक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273) और ब्रायन लारा (278) का नंबर आता है. बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन (175 पारियां) और 9,000 रन (194 पारियां) बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है.
वहीं, मौजूदा श्रृंखला की बात करें तो इसमें कोहली जबर्दस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. पहले वनडे में जहां उन्होंने 140 रन बनाए, वहीं, आज खेले जा रहे मैच में वे शतक के नजदीक हैं. इस दौरान उन्होंने तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,573 रन बनाए थे. कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं.