बिलासपुर-शहर के शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग ने देश का सर्वश्रेष्ठ लैब घोषित किया है ,अटल टिंकरिंग लैब पूरे देश में हैं जिसे नीति आयोग ने फंड किया है ,लेकिन बिलासपुर के इस लैब की बात यह है कि ये छत्तीसगढ़ का सबसे सफल और भारत के सर्वश्रेष्ठ टिंकरिंग लैब में से एक है | स्कूल के प्रिंसिपल डॉ राघवेंद्र गौरहा ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में नवाचार का विकास करना और सृजनात्मक शक्तियों का विकास करना है हम उन्हीं बच्चों को इसमें शामिल करते हैं जो अपनी स्वेच्छा से इस में काम करना चाहते हैं |
आईआईटी दिल्ली ने भी सहयोग के लिए बिलासपुर के अटल टिंकरिंग लैब को अडॉप्ट कर लिया है
स्कूल प्रिंसपल ने जानकारी देते हुए कहा कि मोक्ष टेक्नोलॉजी जो की नदी के पानी को फिल्टर करती है एलम की मदद से उसका निर्माण अटल टिंकरिंग लैब के विद्यार्थियों ने ही किया था ,जिसे सन 2017 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला था |अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भी पहला स्थान पाया था ,क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी जिससे कि साइकिल से विद्युत उत्पन्न किया जा सकता है उसे देश के 35 टेक्नोलॉजी में से अटल टिंकरिंग लैब के मैराथन में पहली 5 सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुई ,जिसके बाद अब आईआईटी दिल्ली ने भी सहयोग के लिए बिलासपुर के अटल टिंकरिंग लैब को अडॉप्ट कर लिया है
अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों में साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स की मूलभूत अवधारणा का विकास करने के लिए किया गया है |