किम्स के डॉक्टरो ने बचाई जान महिला ने सोशल मीडिया के जरिये अस्पताल प्रबंधन को सराहा

क़िम्स हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीज़ ने कहा क़िम्स ने डॉक्टरो ने बचाई मेरी जान सरकंडा निवासी 59 वर्षीय चम्पा भट्टाचार्य 3 अप्रैल को करोना पॉज़िटिव होने के कारण अस्पताल आयी जाँच के बाद उनको कोविड सेंटर में अड्मिट कर दिया गया जिसके बाद उनका उपचार शुरू हुआ अगले ही दिन उनकी तबियत बहुत ख़राब होने लगी धीरे धीरे संक्रमण फैलता ही जा रहा था एक समय साँस लेने में भी दिक़्क़त होने लगी ऐसे समय में जब कोई घर परिवार लोग भी आस पास नहीं तब कीम्स की डॉक्टरो की टीम और नर्सों ने जो देखा भाल कर समय पर दवाइयाँ खिलाई और मुझे हौसला देते रहे की आप जल्द ही स्वस्थ्य होंगे आंटी दादी और तरह तरह के सम्बोधन से मेरा मनोबल बढ़ाते रहे जिसके फलस्वरूप आज मै यह करोना की जंग जीत कर वापिस अपने परिवार में लौट आयी हु इसके लिए कीम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहन आर धारपवार और उनके सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती हूँ।

Related posts

Leave a Comment