जियारत के लिए खुला बाबा इंसान अली शाह का दरबार

जायरीनों को ऐसा लग रहा की बरसों से दरगाह बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार में जियारत (दर्शन) किये हुए आज जायरीनों को दर्शन करते हुए लगा कोरोना वायरस के कारण पूरे देश प्रदेश लाॅक डाउन धारा 144 होने से मंदिर मस्जिद दरगाह गुरद्वारा चर्च सहित देश के सभी धार्मिक स्थलों को पुर्ण रूप से शासन बंद कर दिया था अब आॅनलाक के तहत शासन के आदेश के अनुसार पूरे देश के धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोल दिया जाए साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मस्जिद मदरसा दरगाह कब्रिस्तान को शासन के आदेशनुसार सेनेटाईजर माक्स एक दूसरे के बीच डिस्टेंस आदि जरूरी चीजों का पालन किया जाए वही छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़ी दरगाह बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह आज 8 जून सोमवार को खोला गया गौरतलब है कि इंतेजामियां कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने बताया कि शासन एंव राज्य वक्फ बोर्ड के नियम आदेश के अनुसार पूरे दरगाह परिसर को सेनेटाईजर किया गया सभी जायरीनों को एक दूसरे से दूरी बना कर रखें आगे कहें कि 10 जून को बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का महीना उर्स है जिसमें आप सभी जायरीन कोरोना वायरस को देखते हुए माक्स सेनेटाईजर का उपयोग करें आने वाले जायरीन मजार की जाली एंव दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए मना किया गया है वही दर्शनार्थियों के बीच छह फीट की दूरी बनाए रखें जंहा इंतेजामियां कमेटी के पदाधिकारी एंव सदस्य शेख़ हमीद,अब्दुल करीम बेग अब्दुल वहाब अशरफी,व खादीम हाजी अब्दुल जाकिर ननकी बाबा,हाजी शेर मोहम्मद, हाजी शेख़ साबिर, आदि मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment