पर्यावरण की रक्षा के लिए 2000 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प: शिल्पी तिवारी

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का आज शुभारंभ के अवसर पर अरपा पार सरकंडा क्षेत्र के साइंस कॉलेज मैदान में एड प्रयास के साथ शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी(मन्ना भईया) की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्री रामशरण यादव जी के मुख्यातिथ्य में किया।

इस अवसर पर आज एक संकल्प लिया वृक्षलगानेकाएवंउन्हेंसंरक्षितरखने_का
जिससे प्रकृति को आने वाली आपदा से बचाया जा सके।

इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य विष्णु यादव ब्लॉक कांग्रेस3 के अध्यक्ष विनोद साहू, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, एमआईसी सदस्य – श्रीमती संध्या तिवारी,बजरंग बंजारे,मनीष गढ़ेवाल, पार्षदगण- रामप्रकाश साहू,अमित सिंह महेंद्र नेताम,साखन दर्वे सुरेश टंडन, श्याम पटेल, नगर के पर्यावरण प्रेमी- किरण पाल सिंह चावला, डॉ० ओम मखीजा, प्रकाश सोंथालिया, गौरव तिवारी विनोद पांडेय, बलजीत चावला, पुष्पेंद्र मिश्रा,रमेश गुप्ता,पुनाराम कश्यप,अजय काले, जहूर अली,भरत जुरयानी, नवल सोनी,चितरंजन सिंह,महंत चेतनदास, रामशरण साहू,अजय साहू,रामचरण धुरी, शेरसिंह कश्यप सूर्यकांत साहू, नंदकुमार साहू सहित अरपांचाल क्षेत्र के कांग्रेसजन एवं नगर के पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे!

Related posts

Leave a Comment