भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील

सभी सम्माननीय जनों से विनम्र आग्रह जहां हरियाली वही खुशहाली,, वर्तमान संकट और परिस्थिति सभी ने भली-भांति देखी है अतः जल ही जीवन है तो ऑक्सीजन भी जीवन है इस हेतु स्वयं की प्रेरणा से प्राकृतिक ऑक्सीजन हेतुएक वृक्ष ऐसा लगाएं जिसकी देखभाल कर सकें सरकारी आयोजन या अन्य आयोजन वृक्षारोपण तो होते हैं और होते रहेंगे लेकिन स्वयं का लगाया हुआ वृक्ष और जिसका पालन पोषण एक बच्चे की तरह यदि इंसान करें तो वह पौधा वृक्ष बनकर छाया भी देगा हवा भी देगा वातावरण भी शुद्ध होगा और ऑक्सीजन भी मिलेगी इसलिए जहां भी उचित स्थान देखकर गली मोहल्ले खुले प्लाट या अन्यत्र जो उचित जगह है जहां वृक्षारोपण कर ध्यान दिया जा सकता है एक वृक्ष अवश्य लगाएं🙏

एक पौधा 🌱 प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिये
(5 जून विश्व पर्यावरण दिवस)

जो लोग भी इस महामारी का शिकार हुए उनकी याद में एक वृक्ष नीम पीपल बरगद का लगाएं
औरों को भी प्रेरित करें ।

पौधा लगाओ-ऑक्सीजन बढ़ाओ..
आप सभी सदैव स्वस्थ रहें निरोगी रहें मस्त रहें खुश रहें ईश्वर से यही कामना है सावधानी वर्तमान समय में आवश्यक है इसका ध्यान जरूर रखें

Related posts

Leave a Comment