मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में की बड़ी घोषणाएं, 5 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

नई दिल्ली। आज मोदी सरकार में अंतरिम बजट प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद भवन में पेश किया । संसद भवन पहुँचने से पहले वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से औपचारिक मुलाकात की ।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पेश हुए इस अंतरिम बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें थी । जनता की उम्मीदों से भरे इस बजट में मोदी सरकार की ओर से बहुत घोषणाएं हुई ।

प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अरुण जेटली के नहीं होने से मैं काफी प्रभावित महसूस कर रहा हूँ । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने देश के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। अभी भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है ।

उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी की जब 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे तब तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी । भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने की दिशा में हमने काम किया है। 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत आगे बढ़ी है। आर्थिक रूप से भारत का यह सबसे अच्छा दौर है।

उन्होंने पिछले सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार से हमारी सरकार की औसत दर काफी अच्छी रही है। मंहगाई दर को हमने काबू किया है। अंत में प्रभारी वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कमरतोड़ मंहगाई की मंहगाई ही तोड़ दी।

बजट में हुई इन सब की घोषणा

मोदी सरकार के छठे और आखिरी अंतरिम बजट में मजदूर, किसान,सहित सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है । वित्त मंत्री ने श्रमिकों को 3 हजार पेंशन के साथ उनकी मौत पर 6 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है । वही 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने का भी ऐलान किया गया है ।

वहीं बजट में नौकरी पेशा वालों को भी राहत मिली है । 21 हजार रूपए आय वालों को 7 हजार रूपए बोनस देने की घोषणा की गई है। वहीं गैच्यूटी की सीमा भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है।

किसानों को प्रतिवर्ष सरकार देगी 6 हजार रुपये

प्रभारी वित्त मंत्री ने किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत 2 हेक्टयेर वाले किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष आर्थिक मदद दी जाएगी । इस योजना से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना का 75 हजार करोड़ खर्च सलाना सरकार भरेगी । इस योजना से छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी किसानों के हितों को ध्यान रखकर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। एक दिसंबर के बाद छोटे किसानों को ये पैसा मिलना शुरु हो जाएगा। किसानों को इस योजना का लाभ दिसम्बर 2018 से ही होगा ।

बजट की बड़ी बातें :

◆ रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रूपए किया गया

◆ सरकार ने 1.53 करोड़ घर बनाए

◆ रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

◆ ओआरओपी पर 35 हजार करोड़ खर्च किए गए

◆ सरकार ने मौजूदा आरक्षण, जो एसटी एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है, उसे बरकरार रखेगी।

◆ गरीबों के लिए शैक्षिण संस्थानों में और सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण दिया गया है।

◆ एमएसएमई को 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए का लोन मिलेगा।

◆ उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ और मुक्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

◆ 10 करोड़ कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना।

◆ पीएम श्रमयोगी मानधन योजना को मिली मंजूरी, 15 हजार रुपए प्रति माह कमाई वालों को मिलेगा योजना का लाभ।

◆ ऑर्गेनाइज्ड लेबर्स के लिए पेंशन स्कीम का ऐलान।

◆ स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपए जरूरत पड़ने पर दिए जाएंगे।

◆ 10 करोड़ असंगठित कर्मचारियों को योजना का लाभ मिलेगा।

◆ वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू किया जाएगा।

◆ 21 हजार सैलरी वाले मजदूरों को 7 हजार का बोनस मिलेगा।

◆ ग्रेच्यूटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

◆ पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा

◆ मोदी सरकार ने बढ़ाई आयकर की सीमा

◆ 5 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स

◆ स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से 50 हजार किया गया

◆ FD में 40 हजार के ब्याज तक टैक्स नहीं

◆ बचत करने पर साढ़े 6 लाख तक टैक्स नहीं

◆ मछुआरों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट

◆ देश का 22वां एम्स हरियाणा में खुलेगा

◆ सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की

◆ भाजपा सरकार ने 1 करोड़ 53 लाख घर बनाए

◆ डेढ़ लाख तक निवेश करने पर कोई टैक्स नहीं

◆ महिलाओं को 40 हजार तक टैक्स पर ब्याज नहीं

◆ टैक्स की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया

◆ 24 घंटे में आईटी रिटर्न की प्रोसेसिंग

◆ अगले 5 साल में एक लाख डिजिटल गांव

◆ गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृ योजना, वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड योजना को लागू करेगा

◆ एयरफोर्स एवं नेवी के लिए विशेष भत्ता

◆ नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला

◆ जीएसटी की वजह से ग्राहकों को 80 हजार करोड़ का फायदा

◆ प्रधानमंत्री सड़क योजना को 19 हजार करोड रुपए

Related posts

Leave a Comment