अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी गई महुआ शराब की जब्त,खाड़ा गांव का मामला

बिलासपुर -सीपत थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक ने आज गांव भ्रमण के दौरान खाड़ा गांव में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी गई महुआ शराब की जब्त की है |
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति से सुचना मिली  की खाड़ा गांव में एक ग्रामीण के घर अवैध रूप से बिक्री हेतु महुआ शराब रखी गई है ।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक ने स्टाफ के साथ जाकर छापा मारा |

रेड के दौरान घर के सामने बालकनी में एक सफेद कलर के 5 लीटर क्षमता वाले तेल के डब्बा में महुआ शराब रखा मिला,जिसके संबंध में धारा 91 का नोटिस देकर शराब बनाने,रखने और बिक्री करने के संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया ,आरोपी द्वारा कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया ।
कागजात नहीं होने पर अपराध सबूत पाए जाने पर धारा 154 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कच्ची महुआ शराब जब्त कर ली गई  ।बाद में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है |

Related posts

Leave a Comment