बाबा गुरु घासीदास ,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम का सपना साकार करने आई हूं-मायावती

बिलासपुर – आज बसपा सुप्रीमों  मायावती एवं  जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी ने संयुक्त रूप से पहली बार मंच साझा करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया | मायावती ने कहा हमारी सरकार बनने से ही गरीबों, दलितों ,मजदूरों ,किसानों ,व्यापारियों का विकास हो सकता है | मैं यहां पर बाबा गुरु घासीदास , बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम का सपना साकार करने आई हूं  | गठबंधन की अकेले पूर्ण बहुमत की सरकार बनना जरूरी है क्योंकि पिछड़ों की उपेक्षा करना बीजेपी की आदत हो गई है | पंद्रह लाख  रुपए के जुमले पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र की सरकार को बने हुए साढ़े चार वर्ष हो चुके हैं किंतु अभी तक किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं आया | बीजेपी जुमले वाली पार्टी हो चुकी है |

अजीत जोगी ने लिया मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प 

अजीत जोगी ने भाषण शुरू करने से पूर्व मायावती से छत्तीसगढ़ी में बोलने की अनुमति मांगी, जोगी ने  मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा “नरेंद्र मोदी ला हटाना है प्रधानमंत्री ला भगाना हे” बहन मायावती ला लाना हे ..अगर हमारी सरकार बनती है तो 11 सांसद आपके चरणों में समर्पित।

अमित जोगी ने किया चांदी का हाथी भेंट 

मरवाही विधायक और जनता कांग्रेस प्रतिनिधि अमित जोगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह चांदी का हाथी भेंट किया वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेई ने अजीत जोगी को चांदी का हल चलाता हुआ किसान भेंट किया |

धर्मजीत सिंह ने कहा “क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा “

प्रदेश उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस ,धर्मजीत सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा “क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा “,छत्तीसगढ़  अपराध का गढ़ हो चूका है छत्तीसगढ़  में शराब की नदियां बह रही है सट्टे का चौवा शराब का पौवा और बीजेपी का हौवा चल रहा है |

जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली ,पूरा परिसर नीले  और गुलाबी रंग से सराबोर रहा ,प्रदेश के कोने-कोने से लोग  मायावती को सुनने पहुंचे थे |

Related posts

Leave a Comment