बिलासपुर – बिलासपुर प्रेस क्लब में आज आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिले के प्रत्याशियों ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता किया । प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे के बारे में बताया ।
बिल्हा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने बताया कि हमारी पार्टी पुरे 90 सीटों से चुनाव लड़ रही है ।उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के सभी विधायक प्रत्याशी एक साथ 1 नवम्बर को अपना-अपना नामांकन दाखिल करने लगभग 1000 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुचेंगे ।
जसबीर सिंग ने कहा कि हमने प्रण लिया है कि चुनाव जीतने के बाद 100 दिन के भीतर यहां की सभी आधारभूत आवश्यकताएं से सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जायेगा ।
आप पार्टी के बिलासपुर के विधायक प्रत्याशी डॉ.शैलेश आहूजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अनुशासन में रहने वाली पार्टी है ।उन्होंने कहा कि हमारी जो भी रैली होगी वह सामूहिक व अनुशासन के साथ होगी । उन्होंने 1 नवम्बर को ही नामांकन क्यों के जवाब में कहा कि हम 1 नवम्बर को ही नामांकन इसलिए भर रहे हैं क्योंकि 1 नवम्बर 2000 को बिलासपुर जिले का जन्म न्यायधानी के रूप में हुआ था । अंत में उन्होंने कहा कि अभी के जो भी राजनेता हैं वह नेता नहीं बल्कि व्यवसायी हैं । उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी बिलासपुर आएंगे ।
आम आदमी पार्टी के जनता से प्रमुख वादें
आम आदमी पार्टी के मुख्य चुनावी मुद्दे के बारे में बताते हुए जसबीर सिंग ने कहा कि
1 . 100 दिन के भीतर आधारभूत आवश्यकताएं संबंधित समस्याओं का निदान
2. ढांचागत सुविधा पर सुचारू रूप से काम
3. नए रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे
4. हमर संगवारी के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा
5. दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में विकास
6. शासकीय अस्पताल में पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति
7. युवाओं के लिए दिल्ली की तर्ज पर स्किल सेंटर का निर्माण
8. सड़कों का निर्माण
घोषित प्रत्याशियों के नाम
बिलासपुर से डॉ शैलेश आहूजा
बेलतरा से अरविंद पांडेय
बिल्हा से जसबीर सिंग
लोरमी से महेंद्र सिंह ठाकुर
कोटा से हरीश चंदेल
मस्तूरी से लक्ष्मी प्रसाद टंडन
तखतपुर से अनिल बघेल
मुंगेली से राम कुमार गंधर्व