रायपुर-सीएम भूपेश बघेल ने पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी पर कैबिनेट की मुहर लग गयी है । इसके साथ ही सीएम ने कहा कि किसानों के समर्थन मूल्य पर भी कैबिनेट की मुहर लग गयी है। इसके साथ ही बघेल ने कहा कि जिन किसानों ने निजी बैंकों से कर्ज लिए हैं, उनकी जांच की जाएगी औऱ तब कर्ज माफ किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरह मुख्यमंत्री बनने के 2 घंटे बाद ही भूपेश बघेल ने चुनावी वादों पर अमल करते हुए किसानों के कर्जमाफी की फाइल पर साइन कर दिया.11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 13 दिसंबर को ही अधिकारियों ने किसानों का कर्ज माफी से जुड़ी कवायद शुरू कर दी थी. भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट मीटिंग के तीन बड़े फैसले लिए गए-
1. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ.
2. धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया गया.
3. झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए SIT का किया गठन.
बड़ी बातें जो मुख्यमंत्री ने कही –
किसानों के कर्जमाफी में 6100 करोड़ की राशि होगी खर्च.
झीरम कांड को लेकर एसआईटी गठित की जाएगी.
16 लाख किसानों को मिलेगा लाभ।
भ्रष्टाचार पर सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की होगी.
नक्सलवाद एक सामजिक आर्थिक समस्या है, लोगों को विश्वास में लेकर ही इसका निराकरण किया जाएगा।
मैं छत्तीसगढ़ी में शपथ लेना चाहता था पर आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं होने के कारण नहीं ले सका।
सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी।