सरकार ने जारी किया आदेश,आईएएस तारण सिन्हा को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नए मुखिया भूपेश बघेल अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही एक्टिव हो गए हैं । शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही वे अटल नगर स्थित इंद्रावती भवन में आला अधिकारियों के साथ बैठक ली । बैठक में उन्होंने आईएएस तारण सिन्हा को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है । साथ ही उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों में फेरबदल भी की ।

कौन हैं तारण सिन्हा

तारण सिन्हा मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। रायपुर में एसडीएम के साथ-साथ रायपुर नगर निगम में लंबे समय तक आयुक्त रहे है। आईएएस प्रमोट होने के बाद तारण सिन्हा को मुख्य सचिव कार्यालय में बतौर उप सचिव नियुक्त किया गया था।

वर्तमान में तारण सिन्हा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर बनाये गए ड्राफ्ट में तारण सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।

Related posts

Leave a Comment