पाकिस्तान में छह साल की जैनब के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वाले इमरान अली को फांसी दे दी गई है. उसे लाहौर की कोट लखपत सेंट्रल जेल में बुधवार सुबह फांसी दी गई. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट द डॉन के मुताबिक फांसी के दौरान बच्ची के पिता भी वहां मौजूद थे. जैनब के पिता ने इमरान अली की फांसी के टीवी पर सीधे प्रसारण की इजाजत मांगी थी, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इसी साल चार जनवरी को एक रिश्तेदार के घर से जैनब का अपहरण हो गया था. इसके पांच दिन बाद उसका शव एक कूड़े के ढेर से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी. इस घटना के विरोध में पाकिस्तान की जनता सड़कों पर उतर आई थी. मामले के आरोपित इमरान अली को पुलिस ने 23 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद महज डेढ़ महीने के भीतर ही उसे सजा सुना दी गई थी. बाद में इमरान को छह और बच्चियों के साथ यह जुर्म करने का दोषी पाया गया था. फांसी की सजा खिलाफ इमरान ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील के साथ राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने जैसे विकल्प भी आजमाए थे. लेकिन हर जगह उसकी अपील नामंजूर कर दी गई थी.