दयालबंद चौक निवासी हरीश इंजीनियरिंग के संचालक हरबंस लाल जी का आज सुबह निधन हो गया वह हरीश कुमार एवं पवन कुमार के पिता थे । उनकी इच्छा और नेत्रदान के संकल्प को ध्यान में रखते हुए दोनों बेटों ने नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की। चरणजीत सिंग गंभीर जी ने हैंड्स ग्रुप की टीम से संपर्क किया । सिम्स के डॉक्टर की टीम और नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन उनके घर पहुचे व सफल नेत्रदान करवाया ।
हैंड्स की टीम हरबंस लाल जी एवं उनके परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए नमन करती है व साधुवाद देती है।हरबंस लाल जी के नेत्रदान से अब दो नेत्रहीन इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेंगे ।हैंड्स ग्रुप द्वारा यह 254 वा नेत्रदान है।