रायपुर: विधानसभा चुनाव के चलते जहां एक ओर सियासी गलियारों का माहौल गर्म है, वहीं दूसरी ओर जनता में भी चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इसी बीच खबर मिल रही है कि कांग्रेस आज अपने बचे हुए 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें दिल्ली में कांग्रेस की बेठक शाम 5.30 बजे शुरू हुई। यहां छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के प्रत्याशियों के नाम पर भी मुहर लग सकती है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित केंद्रीय चुनाव समिति के लोग मौजूद हैं।
गौरतलब है कि दूसरे चरण के नामांकन के तारीख आज से शुरू हो गई है। इस लिहाज से आज कांग्रेस आज प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि पहले बैठक 4 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन सीबीआई मामले में प्रदर्शन के चलते बैठक में देरी हुई।
इन नामों पर चुनाव समिति लगा सकती है मुहर
सक्ती विधानसभा सीट से चरादास महंत
भरतपुर विधानभा सीट से गुलाब कमरो
मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से विनय जायसवाल
बैकुंठपुर विधानसभा सीट से अंबिका सिंहदेव
लूंड्रा विधानसभा सीट से डॉ प्रीतम राव
सामरी विधानसभा सीट से चींतामणी महराज
तखतपुर से रश्मी सिंह
रामपुर से श्यामलाल कंवर
कटघोरा से पुरषोत्तम कंवर
जशपुर से फुल केरिया
पत्थलगांव से रामपुकार सिंह
कुनकुरी युडी मिंज
बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव
कोटा से शैलेश पांडेय
रायपुर दक्षिण रुचिर
मस्तूरी से दिलीप लहरिया
लोरमी से सोनू चंद्राकार
मरवाही से गुलाब राज
खरसिया से उमेश पटेल
मुंगेली से राकेश पात्रे
बेलतरा सीट पर असमंजस की स्थिति
बिल्हा से राजेन्द्र शुक्ला की टिकट खतरे में
प्रतापपुर तय नही है
सारंगढ़ विधानसभा में भी असमंजस
लैलूंगा से सुरेंद्र सिदार या चक्रधर
रायगढ़ से राजू अग्रवाल