बिलासपुर । रामा ग्रीन सिटी निवासी चंद्रप्रकाश मलकानी का 43 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनके बड़े भाई ने समाजवादी धारा का परिचय देते हुए नेत्रदान की इच्छा जाहिर की ।
नेत्रदान करने के लिए उनके बड़े भाई ने हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया। हैंड्स ग्रुप की टीम से मनीष जीवनानी सिम्स की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन को लेकर उनके निवास पहुंचे और उनका सफल नेत्रदान करवाया ।
हैंड्स ग्रुप की टीम ने मलकानी परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उन्होंने दो लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया ।
आपको बता दें कि हैंड्स ग्रुप द्वारा यह 214 वां नेत्रदान है।