राजस्थान -पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. पीटीआई के मुताबिक, मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने की. खबरों के मुताबिक, मानवेंद्र के साथ उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी कांग्रेस में शामिल होंगी.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा विधायक मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में एक बड़ी स्वाभिमान रैली की थी और ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहते हुए भाजपा से अलग होने की घोषणा की थी. दरअसल, मानवेंद्र की भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लंबे समय से खटपट चल रही थी. लेकिन भाजपा से अलग होने के बाद भी उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ था.
हालांकि, भाजपा का कहना है कि मानवेंद्र के इस कदम का पश्चिमी राजस्थान में पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं होगा. प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा,‘ मानवेंद्र सिंह का यह राजनीतिक रूप से गलत फैसला है, जिसका भाजपा पर कोई असर नहीं होगा. राजपूत मतदाता भाजपा के साथ रहे हैं और भाजपा के ही साथ रहेंगे.’ राज्य के बाड़मेर व जैसलमेर के साथ साथ आसपास के राजपूत समुदाय में मानवेंद्र और उनके जसोल परिवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है.