प्रशांत मिश्रा बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस ; लोकपाल सदस्य बनाए जाने के बाद अजय त्रिपाठी का इस्तीफा
बिलासपुर । बिलासपुर हाईकोर्ट सीनियर जस्टिस प्रशांत मिश्रा को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है। चीफ जस्टिस ने अजय त्रिपाठी ने लोकपाल सदस्य बनाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जस्टिस अजय त्रिपाठी इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले थे। बुधवार को वे बतौर लोकपाल के न्यायिक सदस्य की शपथ लेंगे। अजय त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है। खबर ये भी है कि उन्हें हाईकोर्ट का स्थायी चीफ जस्टिस बनाया जा सकता है। हाईकोर्ट में उन्होंने अपनी दस साल की सेवा पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि छह साल के लिए लोकपाल सदस्य के रूप में देश के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियां की जानी है। जिसके लिए एक सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है।