राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई को हराकर सेक्ररसा रेलवे बिलासपुर सेमी फाइनल में पहुंचीं
बिलासपुर। स्थानीय राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच secrsa रेलवे बिलासपुर बनाम राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई के मध्य खेला गया आज के मैच के अतिथि के तौर पर बिलासपुर के सीनियर क्रिकेटर श्री राजेश शुक्ला, श्री दीपेंद्र सिंह, dr. वैभव उत्तलवार, श्री साईं कुमार, श्री कमल घोष एवं राकेश शर्मा उपस्थित थे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस की प्रक्रिया को पूर्ण कराई जिसमें राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । सीनियर खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस प्रतियोगिता एवं आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाइयां दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही कहा कि उभरते हुए खिलाड़ियों को इस तरह का आयोजन एक नया प्लेटफार्म प्रदान करता है। इस प्रकार के आयोजन सदैव नगर में होते रहना चाहिए और इसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर एवं आयोजन समिति बधाई के पात्र है। राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद 109 रन ही बना पाए। राजेंद्र क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन कार्तिक ने 26 रन एवं करण शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया। रेलवे की ओर से गेंदबाजी करते हुए करते हुए अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट एवं राज चौधरी ने 2 विकेट लिये। 110 रन का लक्ष्य का पीछा करने के लिए secrsa रेलवे बिलासपुर की टीम मैदान पर उतरी। जिसमें पारी की शुरुआत अंडर-19 इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवम चौधरी तथा बिलासपुर के लोकप्रिय क्रिकेटर अभिषेक सिंह ने पारी की शुरुआत की। किंतु जल्द ही शिवम चौधरी आउट हो गए। फिर पारी संभालने आए मोहित रावत ने एवं मोहम्मद इरफान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विजय दिला दी। जिसमें मोहित रावत ने शानदार 61 रन बनाए एवं मोहम्मद इरफान ने 30 रन नाबाद बनाएं। इस प्रकार रेलवे बिलासपुर ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रेलवे के मोहित रावत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कॉमेंटेटर श्री देवेन्द्र पाठक वसीम खान व सागर ने दिया। जोकि स्वर्गीय श्रीमती जगदीश्वरी देवी के नाम पर उनके पुत्र राज अमृतेश द्वारा प्रदान किया गया। आज के मैच के अंपायर जी राज अमृतेश एवं एम विश्वास थे स्कोरर मोहिन मिर्जा और मुरली राव थे इस मैच का सीधा प्रसारण, श्री दिलीप सिंह द्वारा यूट्यूब के चैनल क्रिक साइंस पर किया जा रहा है।
पहला सेमीफाइनल, 18 मार्च को सेकरसा बिलासपुर व क्वीन रायपुर के बीच होगा
आज के मैच के पश्चात प्रथम सेमीफाइनल मैच का निर्धारण हो चुका है। पहला सेमीफाइनल मैच 18 तारीख को क्वीन क्लब रायपुर विरुद्ध secrsa रेलवे बिलासपुर के बीच सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा इस मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री नवीन जाजोदिया क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश बंटी अग्रवाल, क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, श्री सुशांत राय, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओ पी यादव, दिलीप सिंह , शैलेश सैमुअल, फिरोज अली, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र पांडे, शेख अल्फाज एवं अधिक संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
बुधवार को होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
कल पहला मैच और प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर विरुद्ध गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के मध्य सुबह 9 बजे एवं दिन का दूसरा मैच एवं प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेल परिसर बिलासपुर विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा।