आधारशिला प्राइम एकेडमी पहुंची फाइनल में
खिताबी भिड़ंत सेकरसा रेलवे और आधारशिला प्राइम एकेडमी के बीच
फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें न्यायधानी की
बिलासपुर. स्थानीय राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही महापौर कप T20 2021 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी अकैडमी के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री बीआर साव इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग व श्री दीपक खंडेलवाल इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विभाग ,श्री महेंद्र मिश्रा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन में आयोजन की प्रशंसा की और साथ ही इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार का आयोजन सदैव बिलासपुर में होते रहने चाहिए और यह बिलासपुर की गरिमा के अनुकूल है। इसके लिए क्रिकेट संघ के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस उच्च स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से बिलासपुर क्रिकेट को निश्चित रूप से एक नई दिशा प्राप्त होगी। तत्पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपनी शुभकामनाएं उन्हें प्रेषित दीं एंव आसमान में उन्होंने शांति का संदेश देने हेतु गुब्बारे उड़ा कर आज का मैच प्रारंभ करने की घोषणा की । आज हुआ महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आधारशिला प्राइम एकेडमी बिलासपुर विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी के बीच में खेला गया। एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान करीम खान ने टॉस जीता एवं आधारशिला को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । आधारशिला के ओपनर बल्लेबाज ऋषभ तिवारी और आशुतोष सिंह ने पहले ही ओवर से अपना मंशा जाहिर कर दी और तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए आधारशिला ने 4.4 ओवरों में अपना पहला विकेट 42 रनों पर ऋषभ के रूप में खोया, ऋषभ ने 19 गेंदों का सामना करके 32 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरप्रीत सिंह भाटिया (जो कि छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान भी हैं) एवं आशुतोष ने पूरे मैदान में चारो ओर बहुत ही अच्छे आकर्षक शॉट लगाए। दूसरा विकेट 81 रनों पर हरप्रीत के रूप में आधारशिला ने खोया।हरप्रीत ने 12 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया।
आशुतोष दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन वो 40 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए। अंतिम ओवरों में अजय मंडल और विशाल ने बहुत ही तेजी के साथ में बल्लेबाजी की। अंतिम 6 ओवरों में 92 रन दोनों ही बल्लेबाजों ने जोड़े। अजय मंडल ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए वहीं विशाल ने 23 गेंदों में 47 रन बनाए। आधारशिला ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाएं। वही एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि रोशन ने दो विकेट, करीम, रॉबिन एवं पवार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करती हुई महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए रोबिन सिंह ने 36 गेंदों में 80 रन एवं वैभव ने 25 गेंदों में 33 रन का योगदान। अपनी टीम के लिए दिया वहीं आधारशिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह भाटिया ने चार विकेट, अभ्युदय कांत सिंह ने 3 विकेट, ओंकार वर्मा ने दो विकेट एवं परिवेश धर ने 1 विकेट प्राप्त किये।आज के इस सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हरप्रीत सिंह भाटिया रहे। उन्हें स्वर्गीय श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के नाम पर उनके सुपुत्र आलोक श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मैच के निर्णायक जी राज अमृतेश एवं रवि कुमार रहे।स्कोर मोहिन मिर्जा एवं मुरली राव रहे। कॉमेंट्री में देवेंद्र पाठक एवं सागर ने योगदान दिया । आज मैच के दौरान बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजरउद्दीन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश बंटी अग्रवाल क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, अजय श्रीवास्तव एमडी आधारशिला प्राइम अकैडमी ,दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, ओपी यादव, अजय यादव पार्षद, राकेश शर्मा, अशोक भंडारी, फिरोज अली, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र पांडे, प्रिंस टुटेजा, विनय गायकवाड, कमल सिंह, अनूप चड्डा, राहुल शुक्ला, कप्तान खान, शेख अल्फाज, प्रणय रॉय, मनीष सक्सेना,आनंद तावड़कर, मृणाल मुले एवं बडी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।
फायनल मैच 21 मार्च को होगा
21 मार्च को महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का मेघा फाइनल secrsa रेलवे बिलासपुर विरुद्ध आधारशिला प्राइम अकैडमी के मध्य दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा।