मुख्यमंत्री आज अल्प प्रवास पर पहुंचे बिलासपुर

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे।

बिलासपुर आगमन पर आज उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख गफ्फार,प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ,एस पी चतुर्वेदी ,संजय दुबे ,पार्षद एस ड़ी काटर, प्रंशात पाण्डेय ,केशव गोरख, बबलू केशरवानी, जावेद मेमन,गोपाल दुबे ,योगेश पिल्ले,यतिश गोयल,दिलीप साहु, अजय सोनी ,संजय यादव, पिन्टु आड़ील, मंजीत यादव ,कमल देवांगन, अकाश दुबे आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment